यूँ छोड़ के मुझे अकेला
कहाँ चले गए तुम यूँ अचानक
अभी तो अनगिनत मंजिलें पाना बाकी हैं
वो अलग बात है कि राहें उन्हें बदल ही देंगी
याद है मुझे हमारा कड़ी धूप में बेफिक्र घूमना
चलते चलते पैरों का थक जाना
फिर छाओं में जाकर घंटे बातें करना
ऐसे कितने मौसम संग गुज़ारे है हमने
मगर...
अभी तो साथ बारिश में भींगना बाकी है
वो अलग बात हैं कि तेज़ हवाएं भीगे बदन को सुखा ही देंगी
याद हैं मुझे वो भोर सवेरे तुझसे मिलने आना
और हर रोज़ नाश्ते में चाय-पैटी खाना
फिर किसी बात पे तेरा मुझसे रूठ जाना
पर तब भी शाम ढलते तक हमारा संग वक़्त बिताना
मगर...
अभी तो रात में आसमां के तारे देखना बाकी हैवो अलग बात हैं कि सूरज की किरणे उन तारों को छुपा ही देंगी
याद है मुझे वो हमारा साथ नदी किनारे बैठना
वो तेरे बालों को अनजाने में प्यार से सहलाना
फिर घडी घडी वक़्त देखकर मेरा घबराना
पर तब भी अगले दिन कहीं घूमने का प्लान बनाना
मगर...
अभी तो समंदर किनारे रेत में नाम लिखना बाकी हैं
वो अलग बात है कि साहिल की लहरें उन नामों को मिटा ही देंगी
यूँ छोड़ के मुझे अकेला
कहाँ चले गएँ तुम यूँ अचानक
अभी तो आगे ज़िन्दगी ना जाने कितनी बाकी हैं
वो अलग बात है कि ये तन्हाईयाँ उसे जीना मुश्किल बना ही देंगी...
यूँ छोड़ के मुझे अकेला...
आखिर साथ बस एक मैं और एक तू ही तो थे...
good good!!
ReplyDelete