Friday, 30 November 2012

संग तेरा मेरा...



जैसा रिश्ता है बारिश का 
इस जगह से 
बस कुछ वैसा ही रिश्ता हो 
काश मेरा तुमसे !

जैसे हर पल खूबसूरत नज़ारें 
दिखते है यहाँ से 
काश हर लम्हा हमारा
वैसा ही खूबसूरत रहे !

जितना प्यारा इन पहाड़ों का 
इन वादियों का साथ है 
काश उतना ही गहरा हमारे 
रिश्ते की सौगात हो !

जैसे कोई सीमा नहीं इन 
बादलों के लिए
काश वैसे ही ना हो कोई
बंधन हमारे प्यार में !