Monday, 28 November 2011

Lost and Found : My Strange New Life


I began having few motives in my mind,
To give an end to things with no life,
And to finish few incomplete drives.
Now I know it doesn’t matter what you decide,
Coz it’s not you who has that right!

On my way, I met lots of strangers.
Few were focused in their own adventures,
Others were just completing their chore,
Left ones were probably running away from lies,
But it had to be the fate which had the final stripe!

Tragedy occurred, we closed our eyes.
Moments later, Opened our eyes, found ourselves under the sky,
With no floor to sit on and no roof to survive beneath.
We strangers were all left for each other,
Whether for support, or a shoulder to cry!

Hard task it was, in front of us.
People were finding impossible to survive.
But strangely, it was a place with peculiar gift.
Not only had it brought our courage back,
But also helped some of us to bring back our life!

Nothing was left but only hope.
With each passing day it became tough to tougher.
Hope vanished, bravery went missing,
Dreams were long gone, heroism disappeared.
What was only left was searching for the reason to stay alive!

Strange things happened, fear overcame all of us.
Whether coz of some dangerous turn or a weird innate,
We all became a family, we all became friends,
Love still survived, emotions still persisted.
We, once strangers, stood together in the moments of fright!

That place was in a way very special indeed.
Each one of us found our hidden abilities.
Few got rid of their worst weaknesses.
Some found their best strength.
And others developed unbeatable insight!

We started living together then,
We started finding happiness,
And it was a matter of time,
We were all happy and content,
We all found a new happy life!

Far from the chaos and difficulties,
That made every single day hard to survive.
Away from those, I have started a new life,
Joyful, Cheerful, Blissful is the way I define.
Yes, finally I have started a new life!

Wednesday, 16 November 2011

इंतज़ार

यूँ अचानक से दो वर्ष बाद,
दिल फिर वैसे ही धड़का है !
ना जाने ऐसा क्या हुआ है...
क्यों ये जिस्म ऐसे तड़पा है ?

आँखों में फिर वैसे ही अश्क है
पर कह सकूँ जिसे ऐसा नहीं कोई शख्स है
फिर अपने आप को तन्हा पाया है
क्या हालात ने फिर मझे आज़माया है ?

क्यों ये दर्द उठता है बार बार ?
क्यों याद आ जाता है मुझे उनका दुलार ?
कोई मरहम भी तो नहीं जो मिले थोडा सुकून 
ना जाने ऊपर वाले का है ये कौन-सा कानून !

क्यों अकेला रहने से डरता है ये दिल ?
क्यों कोई हमराही ढूँढता है ये दिल ?
जब आप है मेरे दिल के सबसे पास.. 
फिर क्यों अधूरी लगती है दिल की हर सांस ?

ये दिल का धड़कना, ये जिस्म का तड़पना
कभी तो ख़त्म होगा..
ये आँखों के अश्क, ये मेरी तन्हाई 
कभी तो गुम होगी..
ये दर्द का मरहम, उस कानून से सुकून 
कभी तो किस्मत में होगा..
ये दिल का अकेलापन, ये साँसों का अधूरापन
कभी तो दूर होगा..

बस उसी वक़्त के इंतज़ार में 
पल-पल काटती – मैं आपकी अंकिता !

Tuesday, 1 November 2011

मिट्टी का बना दीया, मिट्टी के बने तुम

दीया…आखिर है क्या?
कुछ तो नहीं...
बस एक मिट्टी से बना आकार 
घी और बाती से जला
वक़्त खत्म और बुझ गया…

पर अगर देखो तुम ध्यान से
तो ना जाने कितनी चीज़े सिखा देता है ये दीया
बस फर्क है नजरों का 
और ज़रूरत है तो बस ध्यान की 
देख सको तो ग़ौर करना ज़रूर…

वो मिट्टी का आकार सिखाता है क्या
ज़रा देखो तो...
खुद को एक मिट्टी का कण समझो 
और ये जान लो की गर मिल जाओ तुम अपने जैसे कई कण के साथ 
तो कितनी ताकत होगी तुम में...

जैसे दीया जलते लौ से बेफिक्र रहता है वैसे 
कितनी भी आग-सी मुश्किलें आये 
सब सहन करने की शक्ति होगी तुममे 
जैसे दीया घी संभाल के लौ को बढ़ने देता है वैसे 
दूसरो को आगे बढ़ने में सहायता करने की क्षमता होगी तुममे 

वो पिघलता घी सिखाता है क्या 
ज़रा देखो तो...
खुद को उस घी की जगह समझो 
और ये जान लो कि कभी तुम्हारा कोई बलिदान 
व्यर्थ नहीं जाता...

जैसे घी खुद जल कर लौ को जलने देती है वैसे
यदि कभी किसी को बढ़ने का मौका दे सको 
तो झुकने से कभी घबराना नहीं तुम
जैसे घी जलने पर भी दूसरों को खुशबू देती है वैसे
कितनी भी मुश्किलों में हो, दूसरों के चेहरे पे मुस्कान लाते रहना तुम

वो जलती लौ सिखाती है क्या
ज़रा देखो तो...
खुद को तुम वो लौ ही समझो 
और ये जान लो की तुम्हारा जीवन भी सिमित ही है 
बस फर्क है तो केवल समय का ...

जैसे वो जलती लौ दूसरों को रोश्नी देती है वैसे 
अपने जीवन में ऐसे कार्य करते रहो 
जिससे लोग प्रेरित हो तुमसे 
जैसे वो लौ तेज़ हवा, आंधी-तूफां से लड़ता है, बुझने से पहले भी एक बार तेज़ जलता ज़रूर है, वैसे
जीवन में आने वाली हर मुश्किलों से लड़ो...किसी भी परिस्थिति से हार मानने से पहले संघर्ष ज़रूर करो तुम

दीया…आखिर है क्या?
कुछ तो नहीं...
बस एक मिट्टी से बना आकार
जैसे बने हो तुम…
फर्क बस इतना है की तुमको भगवान ने बनाया 
और दीये को तुमने…